बिहारियों के लिए पुणे से विमान द्वारा पंहुचा कोविसील्ड वैक्सीन,16 जनवरी से टीकाकरण होगा शुरू
भारत सरकार ने पहली खेप में बिहार को आवंटित किया दस डोज वाली 54900 वाइल्स
हर लाभार्थी को पड़ेगा दो बार टीका, है यह अनिवार्य
बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने सरकार को दिया साधुवाद
ANA/Indu Prabha
पटना। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना पहुंचा कोविड 19 के टीका का पहला खेप। मंगलवार को पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर कोरोना टीका का पहला खेप पहुंचा। इस अवसर पर खुद स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत एवं राज्यस्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार उपस्थित थे। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बिहार राज्य में Covishield Vaccine (10 dases)की 54,900 वायल्स आवंटित की गई है। अपराहन 1.30 बजे स्पाइसजेट के विमान संख्या 5G757 द्वारा यह खेप पुणे के सीरम इन्स्टिट्युट से सीधा पटना लाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद एयरपोर्ट पहुंच कर इस खेप को प्राप्त किया। इस खेप को प्राप्त कर राज्य टीकौषधी भंडार. एन.एम.सी.एच.,पटना में भंडारित करवाया गया।एक ही लाभार्थी को दो टीका पड़ना है अनिवार्य है।भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, जिस लाभार्थी को कोविड का टीका तय किए गए तारीख को पड़ेगा। उसी लाभार्थी को दुबारा 28 दिनों के अंतराल पर वहीं टीका पड़ेगा। 28 दिनों तक टीके का संरक्षण एवं उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित जिले की होगी। कोविड-19 वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित है। कोविड टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है। टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंध के लिए सत्र स्थल पर एनाफलीसिस कीट एवं एईएफआई कीट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा इसके लिए संबंध टीकाकर्मी चिकित्सा को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों का होगा वैक्सीनेशनः- 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण दल के सदा के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है। चयनित सभी स्थलों पर 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थिों की सूची टीकाकरण सत्र स्थल पर 2 दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरी तरफ बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बिहारियों के लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम और जनहित में किए जारहे लोकोपायोगी कार्य के लिए सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को साधुवाद दिया। डॉ वर्मा ने बिहार के तमाम लोगों से आग्रह और अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अभियान में सरकार का भरपूर सहयोग करें और टीका अवश्य लगवाएं।