बाल दिवस पर बचपन प्ले स्कूल में अयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने की मन की बात
ANA/Indu Prabha
खगड़िया।14 नवंबर, ऐसा दिन है,जिसका बच्चे बेसब्री से इंतजार करते हैं।यह उनका अपना दिन होता है, जिसे वे अपने तरीके से जीना चाहते हैं।बच्चे, चाचा नेहरू को इसलिए आभार प्रकट करते हैं, क्योंकि चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे,इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाया। उक्त बातें, बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरीय उप समाहर्ता राज ऐश्वर्या श्री ने बचपन प्ले स्कूल में आयोजित बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को बतायी। आज बचपन प्ले स्कूल में चिल्ड्रंस डे आयोजित किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। बचपन प्ले स्कूल में आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रम में बच्चों की आंखों में इस दिन के प्रति जोश साफ दिखाई पड़ रहा था पूरा विद्यालय फूलों गुब्बारों और खूबसूरत कागज की पंक्तियों से सजा हुआ था लेकिन इसके अलावा जो सबसे ज्यादा आकर्षण बना रही थी वह थी बच्चों को रंग बिरंगे आकर्षक वेशभूषा में उनकी मुस्कान। बचपन प्ले स्कूल में आयोजित चिल्ड्रंस डे में वरीय उप समाहर्ता राज ऐश्वर्या श्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। फिर उन्होंने स्कूल के प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी के साथ स्कूल के बच्चे को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाते हुए केक काटकर चाचा नेहरू के जन्मदिन को चिल्ड्रंस डे के रूप में मनाया। बच्चों को उनके हाथों से गिफ्ट भेज दिया गया। बचपन प्ले स्कूल के बच्चे ने अपने मन की बात भी शेयर की। बच्चों से यह पूछने पर कि उन्हें क्या सबसे अधिक पसंद है तो उन्होंने साफ-साफ निश्चय भाव से अपने अपने विचार सामने रख दिए उसने कहा कि उन्हें बरसात में खेलना बहुत अच्छा लगता है, कुछ ने बताया कि उन्हें मिठाइयां खाना बहुत पसंद है, किसी को पतंग उड़ाने में मजा आता है तो कुछ को पालतू जानवर के साथ समय बिताना अच्छा लगता है कुछ ने कहा कि उन्हें कार्टून प्रोग्राम देखना अच्छा लगता है, कुछ बच्चों ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें होमवर्क करना अच्छा नहीं लगता है। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों की इच्छाओं को समझा,और उन्हें लिख लिया जिससे वह इन बातों के भाव एवं विचारों को समझ उसी के अनुरूप उन्हें पढ़ा सकें। स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा की कोविड-19 बाद यह पहला प्रोग्राम है और, इस तरह के प्रोग्राम होते रहेंगे जो कि हमारे बच्चों में ऑक्सीजन का काम करेंगे। हमें बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है। क्योंकि कोविड-19 हमारे बच्चे का बहुत नुकसान किया है ।लेकिन आशा है कि अभिभावक के सहयोग और हमारे मेहनत से उस कमी को पूरा कर लेंगे। चिल्ड्रेनडे के अवसर पर विभा कुमारी, ममता कुमारी, मेघा कुमारी, सिल्की कुमारी समेत स्कूल के गणमान्य अभिभावक मौजूद थे।