बाज़ार बन्द, सड़कें सूनी, गाड़ियों का परिचालन रहा बन्द, यात्री रहे परेशान, भारत बन्द में दिखा नजारा
मोदी सरकार, देश को रख रही है गिरवी पूंजीपतियों के हाथों- कामरेड अजय कुमार, विधायक
किसानों का आन्दोलन थमनेवाला नहीं – राम वृक्ष सदा, विधायक
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। किसान आन्दोलन कारियों के आह्वान पर देश व्यापी भारत बन्द के तहत पूरे ज़िले में बंदी पूर्णतः सफल रहा। सड़क जाम, नारेबाजी, प्रदर्शन और जगह जगह सभाएं भी हुई। तीन कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दल एवं किसान मजदूर संगठनों के सहयोग से खगडि़या को पूर्णतया मुकम्मल बंद रहा। माले लिबरेशन ,राजद, भाकपा माले सीपीएम, सीपीआई, स्वराज इंडिया,कांग्रेस , एनसीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नया कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खगड़िया बाजार को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया।शहर के विभिन्न मार्गों के उपरांत शहर के हृदय स्थली राजेंद्र चौक के मंच पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम विधायक दल के नेता सह सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को गिरवी रख रही है उन्होंने आगे मांग किया कि नया कृषि कानून आपस लिया जाए ।राजद के अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन यही थमने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जद यू और भाजपा को चुनाव में किया गया 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरा करना होगा अन्यथा सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। सभा को राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रगतिशील लेखक संघ के उपेंद्र कुमार साहनी स्वराज इंडिया के गौतम गुप्ता ,अमरीश कुमार यादव, विप्लव रणधीर जय किसान आंदोलन के जिला संयोजक राहुल चंद्रा, विजय सिंह राजद महासचिव सुनील यादव, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मधु पटवा ,सीपीआईएमएल लिबरेशन के कां सुभाष सिंह आईसा के दीपक कुमार, मजदूर निर्माण यूनियन के सचिव सुनील कुमार ,मजदूर किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस के उदय कुमार यादव, किसान प्रकोष्ठ राजद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव आदि ने संबोधित किया। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया तथा एनएच 31 जाम को जाम किया, जिसका नेतृत्व सीपीआई लिबरेशन के नेता सह किसान समन्वय समिति के जिला संयोजक अभय कुमार वर्मा, सीपीएम के जिला सचिव संजय कुमार सिंह, सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष संजय गुप्ता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ,राजद के जिला अध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव अलौली विधायक रामवृक्ष सदा ,किसान परिषद के अध्यक्ष प्रभाशंकर सिंह, किसान सभा के सुरेंद्र प्रसाद, खेत मजदूर यूनियन के देवेंद्र चौरसिया एसयूसीआई के जितेंद्र कुमार ,कांग्रेस के इंजीनियर राजीव रंजन, पूर्व खगड़िया कांग्रेस प्रत्याशी खगड़िया गायत्री भारती ,अरुण गुप्ता राजद के प्रताप राज गुड्डू, संजीव कुमार ,उदय कुमार यादव संजय कुशवाहा सीपीआईएम के रजनीश कुमार एवं एनसीपी के संजय सिंह आजपा के उमेश ठाकुर राजद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल चंद्र घोष कर रहे थे।