बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 25 जुलाई को 

बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 25 जुलाई को 

ANA/Indu Prabha

हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बनारस से जयनगर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बनारस से 25 जुलाई 2023 को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 05084 बनारस-जयनगर वन वे स्पेशल 25 जुलाई 2023 (मंगलवार) को बनारस से 20.30 बजे खुलकर 20.45 बजे वाराणसी, 21.05 बजे वाराणसी सिटी, 21.58 बजे औड़िहार, 22.45 बजे गाजीपुर सिटी, 23.50 बजे बलिया रूकते हुए बुधवार को 01.25 बजे छपरा, 02.40 बजे हाजीपुर, 03.35 बजे मुजफ्फरपुर, 04.55 बजे समस्तीपुर एवं 06.20 बजे दरभंगा रूकते हुए 08.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे।