बजट में बिहार फर्स्ट – बिहारी फर्स्ट को धरातल पर उतारने का प्रावधान -चिराग़ पासवान, केन्द्रीय मंत्री
ANA/Indu Prabha
हाजीपुर। भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री, हाजीपुर सांसद एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में, UPA की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था। बहरहाल, हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए। आगे उन्होंने कहा इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं…इस बजट में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है… यह समावेशी बजट है… मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा। मीडिया से बातचीत करते समय खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, जमुई सांसद अरुण भारती एवं समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी भी मौजूद थी।b