बच के रहना रे बाबा, मानसी में दो और धमारा में चार शराबी धराए, दुबारा पीने के जुर्म में एक गया जेल, पांच जुर्माना पर कोर्ट से हुआ बरी
अब, शराबी या शराब छुपा कर रखने वाले नहीं बचेंगे ड्रोन और डॉग स्क्वायड से – राजकुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। शराब कारोबार को व्यवसाय समझने वाले सावधान हो जाएं। आबकारी विभाग के कर्मी काफ़ी सक्रिय हो गए हैं। अब, लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं बच पायेंगे पियक्कड़ और छुप कर शराब बेचने वाले। जिले में डॉग स्क्वायड एवं ड्रोन की मदद से पकड़े जा रहे हैं शराबी। गत 24 जुलाई को ज़िला अधीक्षक मद्य निषेध, खगड़िया के निर्देशानुसार उत्पाद अवर निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मद्य निषेध सिपाही राजकुमार, महिला मद्य निषेध सिपाही रंजना कुमारी के साथ साथ सशस्त्र तथा गृह रक्षक बलों द्वारा गश्ती एवं छापेमारी के क्रम में मानसी से दो व्यक्ति और चार व्यक्ति धमारा से शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किए गए। इनमें से एक व्यक्ति दुबारा शराब सेवन करने के जुर्म में जेल भेज गया जबकि शेष पांच व्यक्तियों को जुर्माना पर कोर्ट से वरी कर दिया गया। अब, जंगल, झाड़ या बंसबिट्टी में भी छुपा कर शराब रखने वालों की खैर नहीं। बच के निकल पाना संभव नहीं दिख रहा है। चप्पे चप्पे पर ड्रोन और डॉग स्क्वाइड की पैनी नजर है।