बंदेहरा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बदहाल, डॉक्टरों के अभाव में महिलाएं अन्यत्र प्रसव कराने को मजबूर – खुशबू कुमारी, मुखिया

बंदेहरा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बदहाल, डॉक्टरों के अभाव में महिलाएं अन्यत्र प्रसव कराने को मजबूर – खुशबू कुमारी, मुखिया

वेलनेस सेंटर, हाथी के बाहरी दांत जैसा – राजीव कुमार रंजन, युवा नेता

ANA/Indu Prabha

परबत्ता (बिहार)। इस प्रखंड अन्तर्गत बंदेहरा ग्राम पंचायत के आयुष्मान भारत के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली एवं अव्यवस्था से ग्रामीण काफी नाराज हो गए हैं। सेंटर काफ़ी अव्यस्थित है। न तो रोगियों का समुचित इलाज हो पाता है और न ही आवश्यक दवाइयां ही मिल पाती है। सेंटर पर पदस्थापित डॉक्टर तो कभी नजर ही नहीं आते हैं। एएनएम है, पर कभी कभी ही नज़र आती हैं। सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। गांव की महिलाओं को प्रसव कराने बंदहरा से लगभग 20 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय परबत्ता जाना पड़ता है। इस बाबत जब इस मीडिया ने बंदेहरा की मुखिया खुशबू कुमारी तथा राजीव कुमार रंजन से

राजीव कुमार रंजन, युवा नेता

पूछा तो उन्होंने कहा वर्षों पूर्व बने इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से हमारे ग्रामीणों खास कर गर्भवती महिलाओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। भगवान भरोसे गर्भवती महिलाएं अपना प्रसव, अपनी लोकल व्यवस्था पर ही करने को मजबूर हैं। हर माह औसतन पांच छः गर्भवती महिलाएं प्रसव करा ही लेती हैं। वेलनेस सेंटर सिर्फ दिखावे के लिए बना हुआ है। आगे उन्होंने कहा सेंटर के कमरे में दवाइयां, डस्ट बीन, टेबल, कुर्सी पर सामग्रियां यत्र यत्र बिखरी पड़ी रहती है। इस सेंटर को कोई देखने वाला ही नहीं है। आगे मुखिया खुशबू कुमारी ने कहा इस संबंध में मैंने कई बार संबंधित अधिकारियों को सेंटर की स्थिति में सुधार के किए मौखिक और लिखित जानकारी दे चुकी हूं, पर आज तक इस सेंटर का कायापलट नहीं हो सका है।