प्रेक्षक ने डीडीसी संग मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

प्रेक्षक ने डीडीसी संग मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा के साथ परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित मतदान केंद्रों मध्य विद्यालय टेमथा राका ,व परबत्ता व गोगरी के प्रखंड व अंचल कार्यालय में बनाये जा रहे आदर्श मतदान केंद्र का दौरा किया गया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश में अनुकूल की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली गयी। पार्थ सारथी मिश्र द्वारा आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का भी मुआयना किया तथा मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्था से संतुष्टि जताई । साथ ही उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी कर लेने के निर्देश दिए।परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सुभाष मंडल व अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों को दिए।इस दौरान मौके पर अंचलाधिकारीगोगरी,अंचलाधिकारी परबत्ता व अन्य कर्मी उपस्थित थे।