प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया ने सारथी रथ को दिखाई हरी झंडी, परिवार नियोजन जागरुकता को लेकर
11 जुलाई से 31। जुलाई तक मनाया जायेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
ANA/S.K. Verma
बेगुसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, साहेबपुर कमाल में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी रथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया रवाना। परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर जन जागरूकता हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साहेबपुर कमाल द्वारा एक सारथी रथ निकाली गई जिसमें योग्य दंपति को उत्प्रेरित करने हेतु विभिन्न अस्थाई साधनों के सामग्रियों के साथ-साथ हैंड बिल सहित प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। बताया गया कि यह पखवाड़ा 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगी। जागरूकता के लिए यह रथ चलाया जा रहा है। यह सारथी रथ क्षेत्र में जा जाकर सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से योग्य दंपति को उत्प्रेरित करेगी तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। जगह-जगह चौक चौराहे पर इस गाड़ी को लगाकर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से नुक्कड़ सभा के माध्यम से उक्त परिवार नियोजन संबंधी जागरूक किया जाएगा। परिवार नियोजन पखवाड़ा हेतु लाभार्थी को मुफ्त में ऑपरेशन के साथ दवा मुफ्त में दी जाएगी तथा क्षतिपूर्ति प्रोत्साहन राशि हेतु लाभार्थियों को महिला बंध्याकरण में ₹2000 तथा पुरुष नसबंदी में ₹3000 अंतरा में ₹100 दिया जाएगा की जानकारी उक्त रथ के माध्यम से दी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया ने कहा उक्त पखवाड़ा का लाभ सभी जनमानस उठाएं तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने में मदद करें। मौके पर डॉ रवि रंजन, डॉ इंदु कुमारी ,स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी , बीसीएम रतन कुमार , काउंसलर मुकुंद रंजन सिंह, पी एम डब्ल्यू नागेंद्र कुमार ,डाटा ऑपरेटर मनोज कुमार ,आशा फैसिलिटेटर रेणु कुमारी, आशा फरजाना खातून ,आशा देवी सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित थे।