प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड 19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम का किया देशव्यापी वर्चुअल उद्घाटन,
बिहार के खगड़िया सहित 10 जिले में क्रैश कोर्स ट्रेनिंग शुरु, देश में 111 ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उद्घाटन
वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं डीएम डॉ अलोक रंजन घोष भी रहे मौजूद
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए देश के 26 राज्यों के 111 केन्द्रों का एकसाथ कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम का देशव्यापी उद्घाटन और साथ ही प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया। देश के एक लाख युवाओं को ट्रेंड किया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग भारत सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय भी जुड़े हुए थे। बिहार में पहले चरण में 10 जिलों में यह क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसमें खगड़िया भी शामिल है। इस अवसर पर जे आई टी एम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खगड़िया जिला स्थित प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष शामिल हुए। सांसद खगड़िया चौधरी मेहबूब अली कैसर भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े हुए थे। एसीएमओ डॉक्टर आर एन चौधरी, एनएसडीसी स्टेट इंगेजमेंट कोऑर्डिनेटर भावेश कुमार, स्टेट हेड, जे आई टी एम स्किल्स प्राइवेट लिमिटेड विपिन कुमार, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर अमित कुमार, प्रिंसिपल आईटीआई दीपक कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन कुमार और प्रधान मंत्री कौशल केंद्र खगड़िया के प्रबन्धक चंद्र किशोर इस अवसर पर मौजूद थे। कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तर एवं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्रीय घटक) के अंतर्गत 6 जॉबरोल्स में कस्टमाइज्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से होम हेल्थ ऐड जॉबरोल में प्रशिक्षण की आज शुरुआत हुई। इस जॉबरोल में अधिकतम 21 दिवसीय संक्षिप्त प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में 3 माह का ऑनलाइन जॉब प्रशिक्षण भी दिया जाना प्रस्तावित है, ताकि इनका कौशल संवर्धन हो सके। 20 प्रशिक्षणार्थियों का पहला बैच निर्मित हुआ, जिनका प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। इनमें 7 पुरुष एवं 13 महिला प्रशिक्षणार्थी हैं। इस जॉब रोल में खगड़िया में कुल 80 लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है। यह प्रशिक्षण ट्रेनर प्रिया भारद्वाज द्वारा दिया जाएगा। इस जॉबरोल में प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। उपयुक्त प्रशिक्षित लोगों की कमी और इनके बड़ी हुई मांग को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में गैर चिकित्सीय स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के केंद्रीय घटक के तहत एक विशेष कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने कौशल केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और नामांकित अभ्यर्थियों से बात भी की और बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कोविड-19 से लड़ने में अतिरिक्त श्रम बल उपलब्ध कराने के साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। उन्होंने समय-समय पर इसका निरीक्षणकरने की भी बात कही। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। प्रत्येक दिन 8 घंटे क्लासरूम का संचालन इस क्रैश कोर्स के लिए कि
या जाना है। जिलाधिकारी सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों के लिए अल्पकालीन फार्मासिस्ट असिस्टेंट का कोर्स/ प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने के लिए विभाग को पत्र देने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी प्रधान मंत्री कौशल केंद्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के जॉब की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सांसद द्वारा उन सभी प्रशिक्षण प्राप्त लोगों की सूची सार्वजनिक करने का निदेश दिया गया, ताकि इसका सत्यापन कराया जा सके कि वह वास्तव में प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं या नहीं। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड में भी प्रधान मंत्री कौशल केंद्र खोलने का सुझाव दिया है।