प्रतिबंधित पुल पर आवगमन शुरू, डीएम अमित ने एसडीओ अमित को दिया यातायात सुचारु कराने का निर्देश

प्रतिबंधित पुल पर आवगमन शुरू, डीएम अमित ने एसडीओ अमित को दिया यातायात सुचारु कराने का निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार )। बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिला प्रशासन द्वारा आवागमन हेतु वैकल्पिक रास्ते का चयन कर उक्त पुल पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था। इस संबंध में जिलाधिकारी, खगड़िया अमित कुमार पांडेय के विशेष निगरानी में उक्त पुल पर अविलंब यातायात बहाल करने हेतु पहल की गई। बूढ़ी गंडक नदी पुल पर यातायात के आवागमन के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक द्वारा सूचित किया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के सिमरिया-खगड़िया खंड के कि0मी0-264+946 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुरानी पुल (LHS) का मरम्मति कार्य पूर्ण हो चुका है। पुरानी पुल यातायात आवागमन के लिए सुरक्षित है एवं पुल से यातायात चालू किया जा सकता है। इस संबंध में जिलाधिकारी, खगड़िया द्वारा पहल करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग को बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुराने पुल पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया गया।