पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ हेल्दी बेबी शो

पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष भारती शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ हेल्दी बेबी शो

ANA/Indu Prabha

हाजीपुर (बिहार)। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति माता-पिता को जागरूक रखने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा भारती शर्मा के मार्गदर्शन में केन्द्रीय चिकित्सालय, पटना में Healthy Baby Show का आयोजन किया गया । इस Healthy Baby Show में भारी संख्या में रेलकर्मी अपने-अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए । डॉ. ओझा द्वारा Immunization and Health Care of Children, डॉ. अल्पना द्वारा Healthy Family for Healthy Baby और डॉ सोनाली ने Oral Hygiene के प्रति उपस्थित लोगों में जागरूकता बढ़ाई । सभी रेलकर्मियों और बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था की गयी थी । कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों के बीच पारितोषिक वितरित किया गया । इस अवसर पर संगठन की सचिव सीमा गोयल एवं संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं ।