पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने ध्वजारोहण कर झंडे को दी सलामी 

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने ध्वजारोहण कर झंडे को दी सलामी 

रेल कर्मियों और रेल उपभोक्ताओं से सम्बन्धित कार्यकलापों की हुई चर्चा

57 स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा – अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक

ANA/Arvind Verma

हाजीपुर (बिहार)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने कहा कि भारत की स्वाधीनता के 75वें वर्ष को यादगार बनाने हेतु ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘, ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले एक अन्य कार्यक्रम के तहत् अपने अदम्य शौर्य और साहस से देश की रक्षा करने वाले वीरों के सम्मान में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ के तहत अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा विगत 27 जून 2023 को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और रांची के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया गया । इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा विगत 06 अगस्त 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी । स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत एवं वास्तुकला से प्रेरित होगा तथा इन स्टेशनों को चौड़े एफओबी, लिफ्ट, एस्केलेटर के माध्यम से आसान पहंुच सहित अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। आगे महाप्रबंधक ने कहा पूर्व मध्य रेल के लिए यह गौरव की बात है कि स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर, राष्ट्रपति द्वारा Distinguished Services के लिए पूर्व मध्य रेल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस.सी.पाढ़ी को President’s Police Medal से तथा Meritorious Services के लिए रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार चौधरी एवं अवधेश नाथ मिश्रा को Police Medal से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने सतत् विकास एवं मुस्कान के साथ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष जुलाई माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 112 मीलियन टन का माल लदान किया है । यह लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि में किए गए माल लदान की तुलना में 2.4% अधिक है । जनवरी से जुलाई माह तक प्रारंभिक आय 17,269 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.18% अधिक है । जनवरी से जुलाई माह तक माल लदान से
प्रारंभिक आय 14,648 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.96% अधिक है जबकि यात्री यातायात से लगभग 2309 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जो पिछली अवधि की तुलना में लगभग 25% अधिक है । स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के 46 स्टेशनों पर ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘‘ के स्टॉल लगाए गए हैं जहां स्थानीय हस्तशिल्प एवं अन्य उत्पाद की बिक्री की जा रही है। आधारभूत संरचनाओं के विकास पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा इस वर्ष जनवरी से जुलाई माह तक 92 किलोमीटर दोहरीकरण, 40 किलोमीटर नई लाईन तथा 37 किलोमीटर आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया जा चुका है । साथ ही 104 रूट किलोमीटर तथा 230 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है। यात्री सुविधा पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा जनवरी से जुलाई माह तक 03 जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन, 03 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार एवं 20 जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया गया । इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 45 कोचों का स्थायी संयोजन तथा 741 कोचों का अस्थायी संयोजन किया गया । 166 समर स्पेशल ट्रेन एवं 02 वन-वे स्पेशल ट्रेनों द्वारा 53,946 फेरे लगाए गए । यात्री सुविधा के तहत इस वर्ष 04 स्टेशन पर 05 Lift का प्रावधान, 37 FOB, 56 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, 06 प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं 03 स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली लगाया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के 09 जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए DGs Insignia Award से सम्मानित किया गया । इसके उपरांत यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात स्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई मनमोहक करतब दिखाए गए । पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । देश की आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस एवं बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जे.के.पी.सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस.सी.पाढ़ी एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे । साथ ही पूर्व मध्य रेल के यूनियन/एसोशिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी उपस्थित थे । पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा सहित संगठन की अन्य सदस्यायें भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित थीं।