पूर्व मंत्री व वैश्य नेता ब्रज बिहारी प्रसाद की 26 वीं श्रद्धांजलि सभा 13 जून को, जुटेंगे हज़ारों, देंगे श्रद्धांजलि
ANA/Arvind Verma
पटना। शेरे बिहार के रुप में चर्चित रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष स्व० ब्रज बिहारी प्रसाद की 26 वीं पुण्य तिथि 13 जून 2024 को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पटना के बेली रोड स्थित स्व० ब्रज बिहारी प्रसाद स्मृति संग्रहालय में किया जायेगा। उक्त जानकारी पूर्व सांसद रमा देवी ने दी। आगे उन्होंने कहा बिहार के कई ज़िले के लोग श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सनद रहे, आज तक ब्रज बिहारी प्रसाद की कमी बिहार वासियों को खल रही है।