पूमरे महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष रेखा खंडेलवाल ने की रोगियों के बीच फल और कम्बल का वितरण
ANA/Indu Prabha
हाजीपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा रेखा खंडेलवाल द्वारा संगठन की ओर से केंद्रीय चिकित्सालय, पटना में भर्ती मरीज़ों को विद्युत केतली एवं फल तथा बच्चों के बीच कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर संगठन की सचिव नीना कुमार, कोषाध्यक्षा श्रुति मिश्रा, अस्पताल कमिटी की सदस्या सुजाता पाण्डेय एवं संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं।