पूंजीपतियों का गुलाम बनाने को तत्पर, केंद्र सरकार – किरण देव
निजीकरण पर रोक लगाने, कृषि अध्यादेश काला कानून वापस लेने को लेकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। भाकपा मालेे , फरकिया मिशन , राकांपा , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन , अ .भा. किसान मजदूर सभा के संयुक्त बैनर तले निजीकरण के विरोध में तथा जिले की जर्जर सड़क को जल्द निर्माण करने के सवाल को लेकर रेलवे जंक्शन खगड़िया के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सदर अस्पताल चौक से झंडा वैनर पीएम , रेल मंत्री के पुतले के साथ निकलकर पूर्वी केविन , राजेंद्र चौक , स्टेशन रोड होते हुए रेलवे जं. के सामने प्रदर्शन कर सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले का जिला संयोजक सह फरकिया मिशन के संस्थापक अथ्यक्ष किरण देव यादव , राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह , असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार ने किया। प्रदर्शन में निजीकरण पर रोक लगाओ , कृषि अथ्यादेश काला कानून वापस लो , जिले के सभी जर्जर रोड को निर्माण करो , पीएम – रेलमंत्री मुर्दावाद आदि जमकर नारे लगाये। सभा की अध्यक्षता माले नेता किरण देव यादव ने किया और कहा कि केन्द्र सरकार रेल एवं हवाई अड्डा , बैंक , एलआईसी , बिजली , स्वास्थ्य , शिक्षा , दूरसंचार , कोयला आदि विभाग का निजी करण कर औने पौने भाव में पूंजीपतियों के हाथों में बेचकर देश को गुलामी की ओर धकेल रही है, जिसका पूरजोर विरोथ जारी रहेगा। संजय सिंह ने कहा कि कृषि संबंधी तीन अध्यादेश लाकर किसानों को अत्म हत्या करने को मजबुर किया जा रहा है। सुनील कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूर को जॉब कार्ड एवंअनुदान की राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है । वक्ताओं ने कहा कि नीतीश मोदी के सरकार को आगामी चुनाव में किसान मजदूर सबक सीखायेगी।
प्रदर्शन में पंकज कुमार,रामवली , होची मी , हरदेव , रामविलास , होरिल , जग्गू यादव , मों मकसूद , शिव यादव , वकील , लक्ष्मी , अशोक , राम चौधरी , रंजू देवी , लीला देवी , शंकर , आदि ने निजीकण पर रोक लगाने , जर्जर रोड का निर्माण करने , अध्यादेश वापस लेने की मांग राष्ट्रपति से किया ।