पुलिस पब्लिक सहायता शिविर का लोगों को मिला प्रत्यक्ष लाभ, मोर्चा संभाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली
पीले परिधानों और रंगीन पगड़ी में पूजा समिति के सदस्य लगे मनमोहक
ANA/Arvind Verma
खगड़िया (बिहार)। डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पर पुलिस पब्लिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका प्रत्यक्ष लाभ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने वाले लोगों और दुर्गा मेला में घूमने वाले लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिला। यह चौक खगड़िया जिला मुख्यालय का केन्द्र बिन्दु है। इस चौराहे पर अपार भीड़ बनी रहती है। इसी शिविर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली अक्सर घंटों बैठ कर भीड़ को नियंत्रित करते और अपने कर्मियों से कराते रहे। इसी शिविर में नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ नेशन के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के अलावा दर्जनों समाज सेवी भी बैठ कर अपनी सेवा देते रहे। नतीजतन स्थिति सामान्य बनी रही । लोगों और राहगीरों ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन किया। बात करें प्रतिमा विसर्जन की तो अन्य प्रतिमाओं की तरह बड़ी दुर्गा स्थान, बबुआगंज में बनी मां दुर्गा की प्रतिमा डॉ राजेन्द्र चौक से गुजरती हुई थाना रोड की तरफ बढ़ी। चौक पर खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली मोर्चा संभाले हुए थे। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में साथ साथ चल रही नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल जिसमें महिला दारोगा भी शामिल थी का भी सहयोग सराहनीय रहा। बड़ी दुर्गा पूजा समिति, बबुआगंज के पदाधिकारियों सहित सभी भक्तजन काफी उत्साहित थे । नाचते गाते , झूमते हुए जुलूस में जय माता दी नारे लगा रहे थे। जुलूस में चल रहे युवा व अधिकतर लोग पीले पीले परिधानों और सर पर आकर्षक रंगीन पगड़ी में काफ़ी मनमोहक लग रहे थे। बड़ी दुर्गा स्थान, बबुआगंज की प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शरीक थे कमिटी के अध्यक्ष किशोर सिंह, सचिव पप्पू यादव, विनोद कुमार यादव उर्फ गुग्गू यादव, सुरेश पोद्दार, इंद्रजीत कुमार तथा छोटू पंडित आदि।