पीएम ने मन की बात में देश वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। शहर के एक निजी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित किए गए मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने बड़े ध्यान से सुना। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आलोक कुमार विद्यार्थी ने कहा कि साल 2020 में यह उनका आखिरी मन की बात कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस संकट और उससे उपजी चुनौतियां, आत्मनिर्भर और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़ी बातों का जिक्र किया। आगे विद्यार्थी ने बताया कि उन्होंने सिख गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि हम सब उनकी शहादत के कर्जदार हैं वहीं दूसरी ओर देशभर में करुणा के इस समय में शिक्षक ने नवीन तरीके अपनाएं, जो कोर्स मटेरियल तैयार किया है वो ऑनलाइन पढ़ाई के इस दौर में अमूल्य है। मेरा सभी टीचर्स से आग्रह है कि वह इस पाठ्य सामग्री को शिक्षा मंत्रालय के दीक्षा पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। इससे देश के दूरदराज वाले इलाकों में रह रहे छात्र- छात्राओं को काफी लाभ होगा। आखिर में नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आप खुद स्वस्थ रहिए अपने परिवार को स्वस्थ रखिए अगले वर्ष जनवरी में नए विषय पर मन की बात होगी। उक्त कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश, राजा कुमार, दीपक कुमा, राजकुमार, हीरा कुमार, मिथिलेश कुमार मंडल, महामंत्री कुंदन कुमार शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु बजाज, राजेश कुमार अग्रवाल, घनश्याम प्रसाद, पवन कुमार दहलान, ईश्वर चंद भगत एवं पेंटर मुशताक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।