पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का ब्लॉक में धरना, प्रदर्शन व सभा का आयोजन
काला कानून रद्द होने तक लाल झंडा के सिपाही का आंदोलन जारी रहेगा – प्रभाकर
वामजनवादी धर्मनिरपेक्ष पार्टी के एकताबद्ध आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत – किरण देव
ANA/S.K.Verma
अलौली। भाकपा के बैनर तले पन्द्रह सूत्री मांगों के समर्थन में अलौली हाई स्कूल परिसर से जुलूस निकाल बस स्टैंड होते हुए ब्लॉक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व सभा कर बीडीओ सीओ का घेराव किया, जिसका नेतृत्व भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिलामंत्री प्रभाकर सिंह, सहायक मंत्री पुनीत मुखिया, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों के संख्या में लाल झंडा के साथ कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भाग लेकर जुझारू प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री मनोज सदा ने किया। राज्यनेता प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य के मोदी नीतिश सरकार ने जनविरोधी काला कानून बनाकर आमजनता के हक हकूक अधिकार छीन कर अन्याय कर रही है, कहा कि लाल झंडा का सिपाही इसके खिलाफ शहादत दी है, और आगे भी देगें।जिलामंत्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि काला कानून तीन कृषि बिल , न्यू श्रमिक एक्ट, न्यू पुलिस एक्ट, न्यू बिजली बिल, न्यू शिक्षा नीति, मंहगाई, बेरोजगारी, निजीकरण भ्रष्टाचार, तानाशाही के खिलाफ तथा गरीबों भूमिहीनों को जमीन दिलाने, व न्यूनतम समर्थन मूल्य के सवाल पर भाकपा आंदोलन सदैव करता है, और आगे भी आंदोलन तेज करेंगें। सहायक मंत्री पुनीत मुखिया ने कहा कि जबतक जनहित में बीडीओ सीओ जनसमस्या का समाधान नहीं करेगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि सरकार के गलत जनविरोधी काला कानून के खिलाफ वाम जनवादी धर्मनिरपेक्ष पार्टी की एकता को मजबूत कर आंदोलन को तेज किया जाय, उन्होने अलौली गढ घाट, लंगरा घाट मोहराघाट पर पूल निर्माण करने, डाकबंगला पुस्तकालय भवन निर्माण करने, अलौली को अनुमंडल बनाने, राशन किरासन, आवास, पेंशन, कन्या विवाह राशि, किसान सम्मान व फसल क्षतिपूर्ति, लोन देने व माफ करने ,पर्चा देने व दखल दिलाने, बिजली बिल जमा केन्द्र अलौली मे खोलने आदि की मांग किया । बीडीओ सीओ को पन्द्रह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।