नीतीश सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ नारेबाजी व पुतला दहन
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। देश बचाओ अभियान एवं राजद के बैनर तले राजेंद्र चौक पर शराब माफिया का संरक्षण देने, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को विस सदन में जातिसूचक गाली देने, लोकतंत्र की हत्या करने, अभद्र भाषा व व्यवहार करने, सदन की सम्मान जनक परंपरा को शर्मशार करने, व तानाशाही एवं बढते अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन राजेंद्र चौक पर किया गया, मुखाग्नि राजद नेता सुजय यादव ने दिया। नुक्कड़ सभा का अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया। नेताओं ने नीतीश सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शराब माफिया का संरक्षक बन गया है, सदन में सवाल उठाने पर विपक्षी विधायक कोजातिसूचक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर पवित्र लोकतंत्र को शर्मशार किया है, जिसका घोर निंदा करते हुए पुरजोर विरोध जारी रहेगा। राजद नेता सूजय यादव ने कहा कि परवत्ता विधायक संजीव कुमार का सदस्यता रद्द करे, उनपर एस सी एक्ट का मुकदमा दर्ज हो। अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का हनन कतई वर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसके लिए आंदोलन तेज हो। मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि चैधा बन्नी में दीवाल गिरने की घटना के दोषी पर कार्रवाई हो व मृतक मजदूरों को पचास लाख रुपये सरकार जल्द मुआवजा दें। प्रलेस के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने कहा कि खगडिया जेल में विगत पांच दिन से अनशनकारी कैदी को मैन्यू के मुताबिक सुविधा दिया जाय। शहीदेआजम भगत सिंह छात्रनौजवान सभा के संयोजक आनंदराज,राजद नेता प्रतापराज गुडुडू, गणेश तांती, मधु पटवा, कांग्रेस के प्रवक्ता अरूण कुमार ने कहा कि सत्तारूढ सरकार व विधायक संजीव के घमंड को आम जनता चकनाचूर जल्द करेगी। छात्र नेत्री रूपम कुमारी, प्रीति कुमारी, सुमन कुमार, संजय कुमार, डब्लू कुमार, नागेश्वर यादव, तूफानी यादव आदि ने भाग लिया।