निषिद्ध क्षेत्र में 144 धारा के तहत निषेधाज्ञा लागू रहने के बावजूद समाहरणालय के निकट रही सैकड़ों की भीड़

निषिद्ध क्षेत्र में 144 धारा के तहत निषेधाज्ञा लागू रहने के बावजूद समाहरणालय के निकट रही सैकड़ों की भीड़

सरकारी आदेशों का हो रहा है खुल्लम खुल्ला उल्लंघन, नहीं हो रही कार्रवाई

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। लोक सभा निर्वाचन को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने समाहरणालय से 100 मीटर की दूरी तक सुबह 09 बजे से संध्या 05 बजे तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश विगत 10 अप्रैल को जारी किया था, जो विगत 12 अप्रैल से आगामी 22 अप्रैल तक रहेगा। बावजूद इसके निषिद्ध क्षेत्र में नामांकन कराने पहुंच रहे प्रत्याशियों के समर्थकों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है तभी तो निषिद्ध क्षेत्र में सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इन क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों और पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया। चुनाव आचार संहिता भी लागू है। जगह जगह प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। ज़िला मुख्यालय में व्यय प्रेक्षक पहुंच चुके हैं। पल पल की खबरों से आला अधिकारीगण अवगत हो रहे हैं फिर भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आवश्यकता है नामांकन की तिथि 12 अप्रैल से ही हुई वीडियोग्राफी की जांच कर कार्रवाई करने की। आखिर, सरकारी आदेशों की अनदेखी क्यों हो रही है। अभी तो चुनाव बाकी ही है।