निरीक्षण में डीएम ने पाया नवनिर्मित एसएफसी गोदाम तक पहुंच पथ जरुरी

निरीक्षण में डीएम ने पाया नवनिर्मित एसएफसी गोदाम तक पहुंच पथ जरुरी

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। इस प्रखंड परिसर में नवनिर्मित स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम का डीएम डॉ अलोक रंजन घोष ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश डीएम, एसएफसी खगड़िया मोहम्मद नवाजिश अख्तर को दिए। यह गोदाम जिलास्तरीय गेहूं संग्रहण केंद्र के रूप में कार्यरत है। इस गोदाम का निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में पूर्ण हो गया था और उसी समय स्टेट फूड कारपोरेशन को यहां गोदाम हस्तगत कराया गया। स्टेट फूड कॉरपोरेशन के इस नवनिर्मित गोदाम की क्षमता 50,000 क्विंटल अनाज रखने की है। इस गोदाम में अभी पैक्सों द्वारा किसानों से क्रय किया गया गेहूं रखा जा रहा है। बाजार समिति प्रांगण में स्थित स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम के पूर्णतः भर जाने के कारण अब इस गोदाम में गेहूं रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की खरीद सहकारिता विभाग द्वारा खगड़िया जिले में की गई है।जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के क्रम में पाया कि गोदाम का पहुंच मार्ग को बनाने की जरूरत है। उन्होंने इस पर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के वक्त डीएम, एसएससी मोहम्मद नवाजिश अख्तर के साथ गोदाम के सहायक प्रबंधक दीपक कुमार भी मौजूद थे।