नवजात पौधे की देखरेख अपने बच्चों की तरह ही करें – अमित पाण्डेय, डीएम
एसपी अमितेश ने गत वर्ष लगाए गए पौधे की जानकारी कर्मी से लिया
ज़िले में जल, जीवन, हरियाली अभियान में अब आयेगी तेज़ी
ANA/ Arvind Verma
खगड़िया (बिहार)। अब, ज़िले के सभी प्रखंडों में जल्द ही बिहार सरकार की जल, जीवन और हरियाली का कार्य तेजी से दिखने लगेगा और इस अभियान में तेजी आयेगी क्योंकि ज़िला मुख्यालय स्थित समाहरणालय भवन और ज़िला विकास अभिकरण भवन के चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली दिखे इसके लिए ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय और आरक्षी अधीक्षक अमितेश कुमार ने कैंपस में पौधारोपण कर स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलावासियों को विशेष संदेश दिया। इस पुनीत कार्य में इन दोनों अधिकारियों को उप विकास आयुक्त संतोष कुमार तथा अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम का भी सहयोग मिला, इन्होंने भी पौधा रोपण किया।पौधारोपण के समय आरक्षी अधीक्षक अमितेश कुमार ने उपस्थित कर्मियों से जानना चाहा कि विगत वर्ष लगाए गए पौधे का क्या स्वरूप है ? इसपर संबंधित कर्मी ने फीडबैक दिया। मौके पर ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने कहा सिर्फ पौधा लगा देने मात्र से ही अपना फ़र्ज़ अदा नहीं करें, वरन नवजात पौधे को निरंतर सींचते रहें और उचित देखरेख करते रहें। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार अपने बच्चों की देखरेख करते हैं। पौधारोपण से ही पर्यावरण की रक्षा होगी और आने वाले दिनों में खगड़िया ज़िला, हरित खगड़िया होगा और प्रदूषण मुक्त हो पायेगा। सनद रहे, जल, जीवन, हरियाली अभियान, बिहार की समृद्धि का है निशान।