नप सभापति अर्चना कुमारी ने की 15लाख 17हज़ार 141 रुपए की लागत से बनने वाली पी सी सी सड़क का शिलान्यास

नप सभापति अर्चना कुमारी ने की 15लाख 17हज़ार 141 रुपए की लागत से बनने वाली पी सी सी सड़क का शिलान्यास

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 23 में 15 लाख 17 हज़ार 141 रुपए की लागत से योजना संख्या 03/2022- 2023 के तहत चिरलंबित जर्जर सड़क “महिला थाना से पथ निर्माण विभाग से सटे गौशाला रोड” तक पी सी सी सड़क का शिलान्यास नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी ने विगत 21 मई को की। उक्त अवसर पर समाज सेवी मनीष सिंह बतौर मुख्य अतिथि, ज्योतिष मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि तथा स्वग्ताध्यक्ष के रुप में वार्ड पार्षद बबलू कुमार तथा विजय यादव के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।