नगर सभापति अर्चना कुमारी ने होल्डिंग टैक्स को ले शिकायत दर्ज कराने जनहित में जारी किया दो मोबाईल नम्बर
दर्ज शिकायतों पर जांचोपरांत नगर परिषद कर्मचारियों पर की जायेगी कार्रवाई – अर्चना कुमारी, सभापति
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्ड के निवासियों को नगर परिषद के सभापति अर्चना कुमारी ने अगाह करते हुए कहा है कि होल्डिंग टैक्स से संबंधित किसी प्रकार की कोई शिकायत कर्मियों से हो तो सीधे मुझ से शिकायत मेरे इन दो नंबरों यथा 9430238691 या 9470016232 पर करें ताकि होल्डिंग नंबर जारी करने तथा टैक्स की राशि निर्धारित करने वाले नगर परिषद के कर्मचारियों पर समय रहते कार्रवाई कर सकूं। आगे सभापति अर्चना कुमारी ने मीडिया से कहा मुझे विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली है कि टैक्स के लिए होल्डिंग नंबर जारी करने अथवा टैक्स की राशि निर्धारित करने में कुछ लेन देन की बात की जा रही है। आगे उन्होंने कहा जनहित में हमारे द्वारा जारी दोनों मोबाइल नंबर का प्रयोग अवश्य करें और नगर परिषद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सहयोग करें।