नगर परिषद क्षेत्र में पंद्रह हजार पेड़ लगाए जाएंगे – सीता, सभापति

नगर परिषद क्षेत्र में पंद्रह हजार पेड़ लगाए जाएंगे – सीता, सभापति

श्मशान घाट सौंदर्यीकरण का हुआ उद्घाटन

ANA/s.k.verma

खगड़िया । डॉ० रामनाथ अघोरपीठ में नवनिर्मित चाहर दिवारी एवं भव्य गेट ( श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण) का उद्घाटन नगर सभापति सीता कुमारी ने किया । उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद रणवीर कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,गरिमामयी उपस्थिति के रूप में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी,आफरीन बेगम,चंद्रशेखर कुमार थे। उद्धाटन के बाद नगर सभापति सीता कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित हुए कहा कि डॉ० रामनाथ अघोरपीठ का चाहर दिवारी निर्माण कार्य होने से परिसर सुरक्षित हो गया है।

उद्घाटन करते नगर परिषद सभापति सीता कुमारी, पूर्व सभापति मनोहर यादव व अन्य
उपसभापति सुनील पटेल को सम्मानित करते वार्ड पार्षद रणवीर कुमार

नगर परिषद खगड़िया लगातार आमजन के सुविधा के लिए कटिबद्ध है।खगड़िया को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के साथ – साथ पर्यवारण संरक्षण के लिए संकल्पित है।पर्यवारण संरक्षण के तहत पंद्रह हजार पेड़ लगाये जायेंगे।नगर परिषद खगड़िया जल्द ही लोगों को सुविधा के लिए एक शव वाहन क्रय करेगी। मॉडर्न शव दाह गृह निर्माण का कार्ययोजना तैयार कर विभाग को भेजा रहा है।स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य किया जायेगा।श्मशान घाट आने वाला सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है, जल्द इसका भी निर्माण कार्य कराया जायेगा।पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा नगर परिषद खगड़िया द्वारा आमजन की सुविधा के लिए श्मशान में आने वाले लोगों को धूप वर्षा से बचने के लिए यात्री शेड का निर्माण करवाया , अघोरी स्थान घाट में सीढ़ी घाट का निर्माण , पर्याप्त रोशनी के लिए हाईमास्क लाईट एवं शौचालय निर्माण कराया गया।शेष बचे भाग में भी नगर परिषद द्वारा सीढ़ी बनवाया जायेगा।उद्धाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पार्षद सोहन चौधरी, विजय यादव,शिवराज यादव, दीपक चंद्रवंशी,जितेंद्र गुप्ता, हेमा भारती,मृदुला साहु, बबीता देवी,रूपा कुमारी, रिंकी देवी,पूर्व पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा, रुस्तम अली, जावेद अली, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,समाजसेवी मो०नसीम उर्फ लंबू ,कुंजबिहारी पासवान,बबलू कुमार, हंसराज कुमार, गाँधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष सदानंद सिंह,संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू , गणेश्वर यादव,किसुन यादव,अनिरुद्ध जलान,आमिर खान,मनोज पासवान, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे।