धूमधाम के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की 645 वा जयंती समारोह

धूमधाम के साथ मनाया गया संत शिरोमणि रविदास जी की 645 वा जयंती समारोह

ANA (Arvindu News Agency)

कटिहार . संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का 645 वां दो दिवसीय जयंती रविवार को बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के रविदास टोला में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुखमणि साहब का पाठ के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान दूरदराज से आए गुरु ज्ञानी गुरदास सिंह महेंद्र दास, भरत यादव, गनोड़ी दास ने श्रद्धालुओं को समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर एक सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया गया। कमेटी के अध्यक्ष रमन कुमार, नरेश रविदास, संतोष कुमार ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था। उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की, बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया संत रविदास जी ने लोगों को ईश्वर को प्राप्त करने के लिए भक्ति मार्ग का चयन करने की सलाह दी। स्वंय भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास जी ने ईश्वर और दिव्य ज्ञान की प्राप्ति की। इनकी रचना बेहद प्रमुख हैं। वही नरेश रविदास ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 645 वां संत शिरोमणि रविदास जी की दो दिवसीय जयंती धूमधाम के साथ मनाया जा रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मीपुर पंचायत के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कार्यक्रम के समापन के दिन भी गुरु के लंगर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर कमेटी के शिव कुमार दास अंशु रविदास रामचंद्र दास रतन लाल दास कामेश्वर सिंह सनी सिंह सरवन कुमार चौबे रामखेलावन पासवान रविंद्र चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।