दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह का हर्षोल्लास पूर्वक हुआ समापन, बाबा शिवनाथ दास ने भक्तों को दिया आशीर्वचन
हनुमान को भज लो, समझो भगवान राम की भी हो गई स्तुति – देवराहा शिवनाथ दास
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह का समापन हुआ। यजमान अमित बजाज तथा श्वेता बजाज ने हवन और आरती कर हनुमान पूजन किया। पंडित सुधीर झा ने दोनों दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से विधि विधान पूर्वक पूजा कराया। लगातार भजन, संकीर्तन करने वाले भरतखण्ड के सिंगर मुकेश तथा आरा के राम दास मंडली के कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज तथा वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुत कर भक्तजनों का दिल मोह लिया। अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक एम. अरविन्द ने शिवनाथ दास भक्त मंडली के सदस्यों में प्रमुख ध्रुव कुमार, ललित सिंह, प्रह्लाद कुमार, संजीव सिंह को आयोजन की सफ़लता पर धन्यवाद एवं बधाई दिया। समापन दिवस पर भक्तजनों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने कहा हनुमान की महिमा का गुणगान करने वालों को पुरुषोत्तम राम भगवान का आशीर्वाद स्वतः प्राप्त हो जाता है। इनकी भक्ति में ही शक्ति निहित है। रोहतास से पधारे साईं बी एड कॉलेज के निदेशक धनंजय सिंह ने कहा मैं वर्षों से बाबा शिवनाथ दास जी महाराज से जुड़ा हूं। मेरे हर कष्टों का निवारण बाबा करते हैं। इनके हर कार्यक्रम में पहुंचता हूं और आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। उपस्थित भक्तों में प्रमुख थे बेलदौर के डॉ लाल बिहारी गुप्ता, संतोष भगत, राकेश कुमार बुदुल, प्रवीण कुमार मुन्ना, ध्रुव कुमार, मोहन चौधरी, मनोज मेहता उर्फ बाबा, महेन्द्र मेहता, गौतम यादव, संजीव सिंह, दुर्गेश चौधरी, राजू, मंटून सिंह, मनोहर प्रसाद, रामदास, राम प्रकाश पासवान तथा संजीव कुमार आदि।