देश के किसी भी बैंक खाता में रूपए पोस्ट ऑफिस से भेजें – अरविन्द सिंह, डाक अधीक्षक
ANA/S.K.Verma
बेगुसराय। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक बेगूसराय प्रमंडल के द्वारा घरेलू मुद्रा स्थानांतरण योजना के अंतर्गत कुल 436 खाताधारकों के खाते में 7,0 7,985(सात लाख सात हजार नौ सौ पचासी) रुपए का लेन देन करके डाकघर के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया गया। इस प्रकार से घरेलू मुद्रा स्थानांतरण योजना में बेगूसराय डाक प्रमंडल को देश के पैमाने पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोले बिना भी किसी भी बैंक के खाते में रकम देश के किसी भी भाग में भेज सकते हैं। उक्त बातें, डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा इसके लिए केवल रकम के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के काउंटर पर या डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क करना है तथा उनको रकम के साथ किसी भी बैंक का खाता नंबर एवं बैंक कोड देना है। इसके पश्चात मिनटों में दिए गए खाता नंबर में रकम ट्रांसफर हो जाता है। 5000 तक के रकम को भेजने के लिए किसी भी तरह के केवाईसी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बेगूसराय के डाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को राज्य तथा देश के स्तर से ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हो रहे हैं ।