दिवंगत अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जेनरल के आत्मा की शांति हेतु हुआ शांति पाठ, तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
ANA/Gaurav Verma
पटना। बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार (दिवंगत) के आत्मा की शांति हेतु स्थानीय 4 अणे मार्ग स्थित उनके आवास पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड 19 के गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए उनके पिता राम इकबाल शर्मा ने कहा उनका आकस्मिक निधन विगत 01 मई को हो गया था। बिहार पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जेनरल अनिल कुमार सहित सैंकड़ों डाक अधिकारियों व कर्मियों, शुभचिंतकों, रिश्तेदारों ने स्वo अनिल कुमार की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि यां अर्पित किया। मौके पर शोकाकुल संगीता, तान्या और शौम्या भी मौजूद थी। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में बेगुसराय के डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार, डी.साह, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा तथा अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग 3 बेगुसराय डाक प्रमंडल के सचिव राम रंजन सिंह, आदि थे।