दिल्ली पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरु के जन्म दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, डॉयरेक्टर ने किया पुष्पांजलि
ANA/Sahil Anand
पुरैनी (मधेपुरा)। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में चाचा नेहरु की जयंती मनाई गई। स्कूल के डॉयरेक्टर अशोक वर्मा ने पंडित जवाहर लाल नेहरु की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उक्त अवसर पर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की छात्र छात्राओं ने जमकर
हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य एवं संगीत से दर्शकों का मन मुग्ध हो गया। डॉयरेक्टर अशोक वर्मा ने उपस्थित गणमान्य लोगों, अभिभावकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा पंडित नेहरु को बच्चों से बेहद लगाव था। हमेशा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए चिंतित रहा करते थे। बच्चों के हित में अनेक सरकारी योजनाओं को लागू किए थे। आगे उन्होंने कहा देश के बच्चे आज भी हर 14 नवम्बर को अपने चाचा नेहरु को याद करते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने की कसमें खाते हैं।