तेजस्वी यादव, नेता विरोधी दल का संबोधन 27 अप्रैल को परबत्ता के वैसा उच्च विद्यालय मैदान में

तेजस्वी यादव, नेता विरोधी दल का संबोधन 27 अप्रैल को परबत्ता के वैसा उच्च विद्यालय मैदान में

राजद नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे वोट करने की अपील 

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। इस संसदीय क्षेत्र के परबत्ता विधान सभा क्षेत्रांतर्गत उच्च विद्यालय, वैसा के मैदान में बिहार विधान सभा विरोधी दल के नेता सह राजद नेता तेजस्वी यादव आगामी 27 अप्रैल को एक जन सभा को संबोधित कर महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। तेजस्वी यादव हवाई मार्ग द्वारा हेलीकॉप्टर VT- NKL से 03.50 में पहुंचेंगे और 04.20 में प्रस्थान करेंगे। वे हेलीकॉप्टर पर सवार हो बासोपट्टी (मधुबनी) से वैसा पहुंचेंगे और वैसा से पटना के लिए हेलीकॉप्टर से ही प्रस्थान करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को नेता विरोधी दल, बिहार विधान सभा के आप्त सचिव द्वारा सूचना दी जा चुकी है। सनद रहे, तेजस्वी यादव का ब्लड ग्रुप o+ (Positive) है। इन्हें Y+ सुरक्षा श्रेणी प्रदत्त है।