डीएसपी (प्रोबेशन) अनुपेश नारायण नेबिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी

डीएसपी (प्रोबेशन) अनुपेश नारायण नेबिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी

कॉन्स्टेबल परीक्षा शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, ज़िला प्रशासन का मकसद – अनुपेश नारायण , डीएसपी (प्रोबेशन)

ANA/Arvind Verma 

खगड़िया। पुलिस अधीक्षक चन्दन कुशवाहा के निर्देश पर टाऊन थाना के डीएसपी (प्रोबेशन) अनुपेश नारायण ने दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दारोगा और महिला पुलिस भी शामिल हैं के साथ शहर के बस स्टैंड, होटल एवं खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर सहित प्लेटफार्म पर छापामारी किया। मचगया हड़कंप। विशेष कर रविवार को होने वाली बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर विशेष रूप से जांच पड़ताल किया गया। रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान आदि की भी जांच की गई। रेलवे स्टेशन परिसर में ही मौके पर उपस्थित मीडिया से डीएसपी (प्रोबेशन) अनुपेश नारायण ने कहा 11 जुलाई को होने वाली आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मलित होने सैकड़ों परीक्षार्थियों का आना हुआ है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन पर भी जांच पड़ताल की गई। फिलहाल की गई छापेमारी एवं जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगा। आगे उन्होंने कहा ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन का मक़सद है शान्ति पूर्ण वातावरण में प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न हो। सनद रहे, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत केंद्रीय चयन पर्षद – सिपाही भर्ती (CSBC) ने बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ (Constable) के 21,391 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पर्षद द्वारा बृहस्पतिवार, 11 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापन संख्या 01/2023 की लिखित परीक्षा (Bihar Police Constable Exam 2024 Date) 7, 11 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी तिथियों पर 2-2 घंटे की एकल पाली में ही होगी।