डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदान कर मतदाताओं के बीच किया पौधा वितरण
मतदान की गति तेज़ करने को ले मशीनरी को किया ट्रेंड, मिल रहा सुपरिणाम – डॉ नवल चौधरी, डीएम
ANA/Arvind Verma
भागलपुर । लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण शुरु हुआ। सुबह से ही मतदाता अपने अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान कर रहे हैं। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भी मतदान किया। जल, जीवन और हरियाली को बरकार रखने के उद्देश्य से ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदान करने वाले मतदाताओं के बीच पौधा का वितरण किया। मौक़े पर मीडिया को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकरी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा मैं अपनी मशीनरी को इतना ट्रेंड कर दिया कि मतदान तेजी से हो सके, मतदाताओं को मतदान करने में ज्यादा समय नहीं लगे और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर ही मतदान का प्रतिशत बढ़े। वैसे अभी तक तो मिली रिपोर्ट के अनुसार ज़िले में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हो रहा है। वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कर्मियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर पेय जल की भी व्यवस्था की गई है। चप्पे चप्पे में पुलिस पदाधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।