डीएम के सामने 14 दिसंबर को होगा किसानों का विशाल प्रदर्शन, किसानों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर
आंदोलन की सफलता हेतु वामपंथीयों ने की मैराथन बैठक
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति दिल्ली के आह्वान पर आगामी 14 दिसम्बर को पूरे देश में आंदेलनरत किसानों के ज्वलंत सवालों को लेकर देशव्यापी आह्वान पर जिलाधिकारी के सामने धरना प्रदर्शन सभा को सफल करने की तैयारी हेतु स्वराज इंडिया कार्यालय में बैठक किया गया , जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न किसान संगठन अखिल भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा, जागता किसान मंच, जय किसान आंदोलन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जिलाधिकारी के सामने आहूत धरना प्रदर्शन सभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में भारना के राज्य नेता प्रभाशंकर सिंह, भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह , माकपा नेता सुरेंद्र प्रसाद, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, गौतम गुप्ता, जागता किसान मंच के अध्यक्ष नरेश यादव, जय किसान आंदोलन के सचिव राहुचन्द्र सिंह, एस. यू. सी. आई. के जीतेंद्र कुमार, डी. वाई. एफ. आई. के अध्यक्ष रजनीश कुमार , माकपा नेता अनिल वर्मा, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, कामगार मजदूर यूनियन के चन्द्रजीत यादव, रामविनय वर्मा, रणधीर विप्लव आदि ने कहा की पूरे देश में काला कानून तीन कृषि बिल के खिलाफ किसानों का चल रहे व्यापक आंदोलन के वावजूद मोदी की सरकार अड़ियल रवैया, हठधर्मिता, एवं तानाशाही रवैया अपनाकर दमनात्मक कार्रवाई कर किसानों को कुचलना चाह रही है, जिसका पूरजोर विरोध जारी रहेगा। नेता ने कहा कि 14 दिसंबर को विभिन्न मार्गो से जुलूस निकाल जिलाधिकारी के सामने जुझारू प्रदर्शन करेंगें। नेताओं ने आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने का अपील किसानों से किया।