डीएम की अध्यक्षता वाली समिति से अनुकंपा के आधार पर 11आवेदकों को मिली जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति
16 आवेदकों में 11 को अनुज्ञप्ति की स्वीकृति, 04 आवेदन अस्वीकृत और 01 आवेदन अगली बैठक तक स्थगित
ANA/Indu Prabha
खगड़िया (बिहार)। अमित कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी, खगड़िया की अध्यक्षता में अनुकम्पा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नयी अनुज्ञप्ति से संबंधित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में कुल 16 आवेदकों के आवेदन की समीक्षा की गयी तथा सभी आवेदकों से उनके परिवार के सदस्यों की नियोजन, शपथ पत्र आदि संबंधी पूछताछ किया गया। चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से ग्यारह आवेदकों के अनुज्ञप्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा एक आवेदन को अगली बैठक तक स्थगित रखा गया। चार आवेदन को अस्वीकृत किया गया। अनुज्ञप्ति प्राप्त करने वाले आवेदक हैं संजीव कुमार सुमन पिता-स्व0 राजेन्द्र यादव गोरियामी, अलौली, नवीन कुमार, पिता-स्व0 रामलखन सिंह, रामपुर, अलौली, पवन कुमार, पिता- स्व0 विशुनदेव साह, पश्चिमी ठाठा, मानसी, अजित कुमार, पिता-स्व0 मुशहरू दास, रसौंक, खगड़िया, पुष्प रंजन कुमार सिंह, पिता- स्व0 नरेन्द्र प्रसाद सिंह, धुतौली, चैथम, अभिषेक कुमार, पिता-स्व0 शंभु प्रसाद साह, ठुठी मोहनपुर, चैथम, सार्जन कुमार, पिता-स्व0 तारणी प्रसाद सिंह, पिपरा, चैथम, अनंत कुमार, पिता- स्व0 रधुनाथ शर्मा, देवठा गोगरी, रंजीत कुमार चौधरी, पिता- स्व रामचन्द्र चैधरी, सिमराहा, अलौली, कुमारी संजू यादव, माता- स्व0 जगीया देवी, गोरियामी, अलौली, फुलचन्द्र कुमार, पिता-स्व0 तेजनारायण प्रसाद, मथुरापुर, खगड़िया। सतीश कुमार, पिता-स्व0 बह्मदेव सदा, चन्द्रपुरा खुर्द, अलौली का आवेदन अपूर्ण कागजातों के कारण स्थगित रखा गया है। रिंकी देवी पति-सुधीर कुमार, खुंटिया मानसी, विरो कुमार, पिता-स्व0 महराज सदा, कुर्बन बेलदौर, सीता देवी पति-आजाद कुमार गुप्ता, रसौंक, खगड़िया।अभिनंदन कुमार पिता-स्व0 अर्जुन राम, रामपुर उर्फ रहीमपुर, परबत्ता के आवेदन को नियमानुकुल नहीं पाये जाने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया है।