डीएम अमित पाण्डे ने 31 मामलों में की द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई, 25 की सुनवाई होगी 16 जुलाई को

डीएम अमित पाण्डे ने 31 मामलों में की द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई, 25 की सुनवाई होगी 16 जुलाई को

ANA/Arvind Verma

खगड़िया।अमित कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, लोक शिकायत निवारण, खगड़िया द्वारा 15 जुलाई को 12ः00 बजे मध्याह्न में कुल 56 अपील वाद की सुनवाई की गई, जिसमें 31 मामलें आदेश पर रखा गया, जिसमें (1) प्रिंस कुमार अनन्य संख्या 9839/2ए0/02 (2) प्रिंस कुमार अनन्य संख्या9839/2ए0/01 (3) प्रिंस कुमार अनन्य संख्या 9839/2ए0 (4) प्रभु दास अनन्य संख्या 4058/2ए0 (5). रबिन कुमार अनन्य संख्या 4058/2ए0 (6) विनोद कुमार अनन्य संख्या 6367/2ए0 (7) कल्पना यादव अनन्य संख्या 5297/2ए0 (8)विष्णुदेव शर्मा अनन्य संख्या 1131/2ए0 (9) किशोर कुमार केशरी अनन्य संख्या 3661/2ए0 (10) सुदर्शन कुमार अनन्य संख्या 6317/2ए0 (11) महेन्द्र चौधरी अनन्य संख्या 6316/2ए0 (12) अनन्त कुमार सिंह अनन्य संख्या 3056/2ए0 (13) विकाश कुमार विकाश अनन्य संख्या 3333/2ए0 (14) अनिल राय अनन्य संख्या 2933/2ए0 (15) शांति देवी अनन्य संख्या 8349/2ए0 (16)शकुंतला देवी अनन्य संख्या 8970/2ए0 (17) नंदलाल मंडल अनन्य संख्या 3006/2ए0 (18) किरण देवी अनन्य संख्या 3143/2ए0 (19) पुरनेन्दु चन्द्र गुप्त अनन्य संख्या 5904/2ए0 (20) पुरनेन्दु चन्द्र गुप्त अनन्य संख्या 2427/2ए0 (21) पुरनेन्दु चन्द्र गुप्त अनन्य संख्या 2430/2ए0 (22) रंजीत कुमार पंडित अनन्य संख्या 3465/2ए0 (23) उमाकांत दास अनन्य संख्या 5857/2ए0 (24) विधानचन्द्र मिश्र अनन्य संख्या 6158/2ए0 (25) राकेश कुमार दास अनन्य संख्या 6103/2ए0 (26) राम कुमार अनन्य संख्या 4022/2ए0 (27) तनुकलाल पासवान अनन्य संख्या 3638/2ए0 (28) विपिन कुमार अनन्य संख्या 2007/2ए0 (29) महेश कुमार अनन्य संख्या 9685/2ए0 (30) ओम प्रकाश चौधरी उर्फ ओम प्रकाश क्रांति अनन्य संख्या 0584/2ए0 (31) ओम प्रकाश चौधरी उर्फ ओम प्रकाश क्रांति अनन्य संख्या 8181/2ए0 । शेष 25 मामले में आगामी 16 जुलाई 2024 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।