डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने किया शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द 

डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने किया शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द 

ANA/Arvind Verma 

खगड़िया। जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा एवं शस्त्र कानून की सुसंगत धारा के आलोक में शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी दशरथ प्रसाद सिंह, पे0-स्व0 प्रियवत नारायण, साकिन-भरतखंड ड्योढ़ी, थाना-परबत्ता (भरतखंड), जिला-खगड़िया जिनकी मृत्यु वर्ष-2008 में हो गई है। उनके नाम से निर्गत अनुज्ञप्ति सं0-106/49 को रद्द करते हेतु थानाध्यक्ष, भरतंखंड ओ0पी0 को निदेश दिया गया है कि उक्त थाना के शस्त्र पंजी में उपरोक्त शस्त्र की वर्तमान स्थिति प्रवृष्टि के साथ करें एवं जिला शस्त्र दण्डाधिकारी को आदेश दिया गया है कि शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्दीकरण के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करें।