डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक में एक जुटता पर हुई विस्तृत चर्चा, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा के आवास पर हुई डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा के आवास पर हुई डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व सचिव सूर्य नारायण भारती के संचालन में वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा व डॉ अरविन्द वर्मा की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखते हुए संगठन की मजबूती व विस्तार पर चर्चा किया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिन्हा ने कहा ज़ब तक सभी पत्रकार एक जुट होकर, एक मंच पर रहकर, एक दूसरे की मदद से एक दूसरे के साथ कार्य नहीं करेंगे। तब तक हम पत्रकारों का शोषण व अत्याचार होता रहेगा। उन्होंने कहा पत्रकारिता का अर्थ है निःस्वार्थ व निडर होकर निष्पक्ष अपने कलम से सामने वालो का बात जनता के बिच लाना। इस कार्य में बहुत सारे कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसी कष्टों के निवारण के लिए संगठित होना आवश्यक है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा पत्रकारों के अधिकार व सम्मान को बनाए रखने के लिए एकजुटता आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अरुण कुमार वर्मा ने कहा पत्रकार के अधिकार की लड़ाई के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की स्थापना की गई। अब जरूरत है हम सबों के एक जुटता व सहयोग की, ज़ब तक एक दूसरे का सहयोग नहीं मिलेगा, संगठन नहीं बन सकेगा। उन्होंने कहा ज़ब तक संगठन नहीं रहेगा तब तक सभी पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता नहीं कर सकेंगे।सचिव सूर्य नारायण भारती ने कहा डिस्ट्रिक प्रेस क्लब की नीव वरिष्ठ पत्रकारो के निगरानी में रखी जा चुकीं है, बस आप – हम सभी मिलकर जिले में जितने भी हमारे पत्रकार बंधु हैं। चाहे वो प्रिंट मिडिया हो, सोशल मिडिया हो, यूट्यूबर हो या अन्य माध्यम से जनताओं के बिच खबर दिखाने का कार्य करते हो उनसे सम्पर्क कर इस डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाने में सहयोग करे जिससे संगठन और अधिक मजबूती से कार्य कर सके। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिन्हा, विक्रम कुमार, सुमलेश यादव, कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार, मिडिया प्रभारी पाण्डव कुमार, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, दीपक कुमार दीपक, प्रभात कुमार, दानिश कुमार, आनंद राज, नीरज शर्मा, राजा वर्मा, डॉ.अमर कुमार रंजन, गौरव सिन्हा, गीता यादव आदि सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।