डायरिया उन्मूलन हेतु जिले के हर गांव में बंटेगा ओ आर एस
कार्यक्रम, आगामी 16 से 29 सितंबर तक चलेगा, बैठक में हुए निर्णय
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2020 तक इंटेन्सिफाइड डायरिया कन्ट्रोल फोर्टनाइट मिशन के तहत डायरिया उन्मूलन एवं बिटामिन ’ए’ छमाही गहन खुराक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किया गया। डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस का वितरण हेतु कार्यक्रम आगामी 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2020 तक चलाया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में आशा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन करते हुए अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले ओ आर एस व ज़िंक टैबलेट के वितरण का कार्य करेगी। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर से इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर इसके लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जाएगी।