डाक उपभोक्ताओं के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें डाककर्मी – नीरज कुमार, डाक अधीक्षक

डाक उपभोक्ताओं के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें डाककर्मी – नीरज कुमार, डाक अधीक्षक

बेगुसराय एवं खगड़िया ज़िले के पीएम और एसपीएम की हुई संयुक्त बैठक

डाकघरों में चलेगा ” पी ओ एस बी ड्राइव “, एसबी एवं सुकन्या खाता खोलने हेतु ग्रामीणों को जोड़ने पर दिया गया बल

ANA/Arvind Verma

बेगूसराय। डाक अधीक्षक नीरज कुमार की अध्यक्षता में बेगूसराय प्रमंडल (बेगूसराय एवं खगड़िया दोनों जिले) के सभी उप डाकघरों एवं खगड़िया मुख्य डाकघर तथा प्रधान डाकघर बेगूसराय के पोस्टमास्टर एवं सभी डाक सहायकों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी नये कर्मचारियों से डाक अधीक्षक के द्वारा आपसी परिचय किया गया। वर्तमान डाक अधीक्षक बेगूसराय डाक प्रमंडल के खगड़िया पूर्वी अनुमंडल में पहली बार डाक निरीक्षक के पद पर अपना योगदान दिए थे। डाक निरीक्षक संवर्ग के पदोन्नति में अपने बैच के ऑल इंडिया टॉपर थे। डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने सभी डाक कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा डाकघर के ग्राहकों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें सेवा प्रदान करें, शिकायत मिलने पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने विभागीय नियमों का भी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया । विदित है कि डाक विभाग के द्वारा विगत 13 जुलाई से आगामी 19 जुलाई 2024 तक डाकघर बचत बैंक एवं सुकन्या खाता खोलने के लिए जनता को जागृत करने हेतु “पीओएसबी ड्राइव” चलाया गया है। इसमें अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की जनता एवं गरीब परिवार के सदस्यों को जोड़ने का उद्देश्य है।