डाकघर में अनेक कल्याणकारी योजनाएं, लाभ उठाएं – अरविन्द सिंह, डाक अधीक्षक

डाकघर में अनेक कल्याणकारी योजनाएं, लाभ उठाएं – अरविन्द सिंह, डाक अधीक्षक

ANA/Arvind Verma

बेगुसराय। भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पिछले माह से आम लोगो के लिए प्रधान मंत्री जीवन ज्योति वीमा योजना की शुरुआत कर दी है। उक्त बातें, डाक अधीक्षक अरविन्द सिंह ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा यह सुबिधा सभी गांव में ग्रामीण डाकघरों के माध्यम से दी जा रही है। जैसा की विदित है कि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की वार्षिक शुल्क मात्र तीन सौ तीस रुपए ही है और लाभुक को इतने ही शुल्क में नेचुरल अथवा एक्सीडेंटल मृत्यु की स्थिति में उनके नॉमिनी को Rs 2 लाख की राशि के भुगतान का प्रावधान है।18 वर्ष से 50 वर्ष के कोई भी आई पी पी बैंक ग्राहक अपने नजदीकी पोस्टमॉस्टर से मिलकर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा डाक प्रमंडल के ग्रामीण डाक सेवक काफी लगन से सरकारी योजनाओं को फलीभूत करने में ग्रामीण क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहें है। जैसा कि विदित है कि भारतीय डाक विभाग में दिए जा रहे हर प्रकार के सेवा क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर बेगूसराय डाक प्रमंडल को नई ऊँचाई प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र एवं डाक निदेशक महोदय, पूर्वी क्षेत्र के द्वारा बेहतर सेवा के लिए बेगूसराय पहुंच कर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और ईनाम भी दे चुके हैं। सरकारी सेवा अथवा प्राइवेट सेवा से रिटायर्ड कर्मचारी जिन्हें पेंशन प्राप्त होती है उन्हें प्रत्येक वर्ष नवम्बर महीने में सम्बंधित बैंक जा कर अपना लाइफ सर्टिफिकेट भरना पड़ता था। किंतु अब उन्हें बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है । वे अपने नजदीक के ग्रामीण डाकघर से ही बायोमेट्रिक मशीन पर अंगुठे की छाप दे कर अपने जीवन को प्रमाणित कर सकते है और बिना रुकावट के अपना पेंशन पा सकते हैं। इस प्रकार से डाक विभाग के द्वारा 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी लाभदायक योजना बनाई गई है।बेगूसराय डाक प्रमंडल के कर्मचारी एवं अधिकारी इन दोनों कार्यों में पुनः अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर हैं । उन्होंने कहा बेगूसराय डाक प्रमंडल की छवि अखिल भारतीय स्तर पर निखरने के साथ साथ यहां की जनता भी सबसे अधिक लाभान्वित होते हैं।