डाकघरों में खाता खोलो अभियान शुरू, 15 दिसंबर तक चलेगा अभियान – अरविन्द सिंह
डाकघर, आपका सच्चा और वफादार दोस्त – डॉ अरविन्द वर्मा
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। जिले के सभी डाकघरों में लघु बचत योजना जैसे- एस.बी., आर.डी, टी.डी., एम.आई.एस., पी.पी.एफ., सुकन्या समृधि खाता,एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एस.सी.एस.एस एवं जन सुरक्षा योजना जैसे, पीएमजेवाय,पीएमएसबीवाय, एपवाय अंतर्गत खाता खो लो अभियान शुरू हुआ जो आगामी 15 दिसंबर 2020 तक एक विशेष अभियान के तहत चलाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक अरविन्द सिंह ने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों को डाकघर से जोड़ना है। ज्ञात हो, आज का बचत हमारे सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करता है। इसी कड़ी में आम नागरिक उपरोक्त वर्णित योजनाओं में कम से कम बचत कर अपने को आत्मनिर्भर और सुव्यवस्थित कर सकते हैं। हमारी दीर्घावधि योजनाओं जैसे पी.पी.एफ., एस.सी.एस.एस., एवं एस.एस.ए. के खताओं में अधिकतम ब्याज दिया जाता है एवं बच्चियों, युवाओं, और वरिष्ठ नागरिकों का भविष्य सुनिश्चित करता है। लड़कियों की सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृधि खाता है जिसमें मात्र 1,000/- रु. प्रतिमाह जमा कर के परिपक्वता राशि कुल 5,10,373/- रु. भुगतान पा सकते हैं। यह खाता बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए माता-पिता द्वारा दिया गया एक नायाब तोहफा साबित होगा। मात्र 12/- रु. सलाना क़िस्त जमा कर के दो लाख जीवन विमा का लाभ ले सकते हैं। डाक अधीक्षक ने बेगुसराय डाक प्रमंडल अंतर्गत सभी अनुमंडलीय प्रमुख एवं कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने एवं अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया है। उन्होंने आम जनता से भी यह आग्रह किया है कि वे डाकघर आएँ एवं अपना खाता खुलवाकर अपने भविष्य को और सुनहरा एवं सुरक्षित बनाएँ। वे इस अभियान को “मेरा खाता- भाग्य विधाता” के तौर पर प्रस्तुत किया है जो हर एक भारतीय के सुनहरे भविष्य की गारंटी लेता है। दूसरी ओर, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने जिले के नागरिकों, युवाओं तथा महिलाओं से आग्रह एवं निवेदन करते हुए कहा कि डाकघरों में खाता खोलने से पूर्णतः सुरक्षित एवं लाभदायक है। आगे डॉ वर्मा ने कहा ज़िले के प्रायः सभी डाक कर्मी, आम जनता की सेवा करने को तत्पर हैं, अवश्य लाभ उठाएं। डाकघर आपका सच्चा और वफादार दोस्त है।