ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण घंटों जाम में फंसे रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा

ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण घंटों जाम में फंसे रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा

ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाए पुलिस प्रशासन  

ANA/Ajay Verma

गया। पितृ तर्पण के लिए विभिन्न राज्यों और देश से आए हुए लोगों को बोध गया में आने पर ट्रैफिक की लचर पचर व्यवस्था के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने से ख़ासकर वयोवृद्ध पुरूष एवं महिलाओं को काफी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। कॉफी डे चौक स्थित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा अपने परिवार के संग उनकी दो गाड़ियां भी घंटों जाम में फंसे रही। महिला पत्रकार इन्दु प्रभा ने कहा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अधिक पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाने की अवश्यकता है। कृत्रिम जाम में फंसे लोगों में प्रमुख हैं अशोक वर्मा, साहिल कुमार, बेला कुमारी, अनिल वर्मा, निभा कुमारी, मधु वर्मा तथा उत्तम कुमार आदि।