जीवन में लगन और मेहनत ही हर सफ़लता का राज – अमित अनुराग, एसडीओ

जीवन में लगन और मेहनत ही हर सफ़लता का राज – अमित अनुराग, एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को पत्रकार अनुज कुमार ने बुके दे किया सम्मानित

ANA/Arvind Verma

खगड़िया (बिहार)। जीवन में सफलता पाने के लिए प्लान और तैयारी पर अत्यधिक बल देना चाहिए तभी सफलता आसानी से मिलेगी। लगन और मेहनत ही हर सफलता का राज है। उक्त बातें, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने दैनिक भास्कर के तत्त्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने बीते दिनों के एक एक पल से शेयर किया और अपने बिहार प्रशासनिक सेवा में मिली सफलता का राज बताया। अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने अपनी पढाई के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। टाउन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में दैनिक भास्कर के ज़िला ब्यूरो चीफ़ अनुज कुमार ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे नगर सभापति अर्चना कुमारी, आई एम ए के ज़िला अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, मनीष सिंह, दैनिक भास्कर भागलपुर के यूनिट हेड अजीत कुमार, फाइनेंस हेड दुष्यंत वर्मा, मां कात्यायनी एच पी व अतिथि देवो भवः के प्रोपराइटर डॉ सलील कुमार तथा डॉ जैनेंद्र नाहर आदि।