जिला प्रेस क्लब गठित कर हुआ पदाधिकारियों का चुनाव, अरुण वर्मा बने अध्यक्ष, मिल रही बधाईयां
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं सम्मान सुरक्षा सुविधा हेतु संघर्ष जारी रहेगा – डीपीसी
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। जिला प्रेस क्लब का सम्मेलन रेडक्रॉस के सभागार में हुआ जिसमें सोशल, पोर्टल, चैनल, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक वेब एवं स्वतंत्र मीडिया के जिले भर के 45 पत्रकारों ने भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता अरविंद वर्मा ने की। लोकतंत्र की मजबूती हेतु चौथे स्तंभ प्रेस- पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों को सम्मान सुरक्षा सुविधा देने, बंद पड़े प्रेस क्लब भवन पत्रकारों को सौंपने, पत्रकार हितार्थ कार्य करने, जन समस्याओं को समाधान हेतु उजागर करने, जनता, प्रतिनिधि, प्रशासन, सरकार की आवाजों को संवादसेतु का कार्य करने के उद्देश्य से जिला प्रेस क्लब खगड़िया का गठन किया गया, जिसमें 25 सदस्यीय पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें संरक्षक आरएमपी मधुर एवं किरण देव यादव, संयोजक राजेश सिंहा, सह संयोजक विक्रम कुमार सिंह, समन्वयक निकुंज देव जी, सह समन्वयक गीता यादव, विधि सलाहकार वासुदेव विधाता, सलाहकार रविकांत चौरसिया, मार्गदर्शक अरविंद कुमार वर्मा, अध्यक्ष अरुण वर्मा, उपाध्यक्ष सूर्य नारायण भारती, सचिव समलेश कुमार यादव, सहसचिव धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार इंकलाब, सह कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह, प्रवक्ता अभिजीत सिंह, संजय कर्ण, मैनेजर विक्रम कुमार शर्मा, कार्यालय प्रभारी रोहित ठाकुर, आनंद राज, मीडिया प्रभारी पांडव ठाकुर, शुभम चौहान सर्वसम्मति से चुने गए। वहीं नौ सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी का भी चुनाव हुआ, जिसमें ब्रजेश विभु, पांडव शर्मा, रणजीत सिंहा, राजीव रजक, नीरज कुमार ठाकुर, दीपक पासवान, नीरज शर्मा, सुनील कुमार, राजा सिंह आदि चुने गए। पत्रकारों ने पत्रकारों पर शोषण, दमन, अन्याय, अत्याचार, हत्या, झूठा मुकदमा, प्रताड़ना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया तथा समस्या समाधान हेतु संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। कहा कि एकजूटता के बल पर प्रेस क्लब के माध्यम से मीडिया एवं लोकतंत्र को मजबूत करेंगे। सच्चे अर्थों में पत्रकार हित की लड़ाई हम सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब स्वतंत्र मीडिया करते थे करते हैं करते रहेंगे। मौके पर अमरजीत सिंह, सुरेश नायक, कौशल सिंह, प्रभुजी, हरिशेखर यादव, रमेश कुमार सिंह, राजा वर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।