जायसवाल समाज के युवा, शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे आएं – रमेश जायसवाल, विधायक

जायसवाल समाज के युवा, शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे आएं – रमेश जायसवाल, विधायक

राजनीतिक हिसदेदारी हेतु संगठित होना जरुरी – मनोज जायसवाल, अध्यक्ष

मिर्जापुर के विश्वविद्यालय का नाम डॉ काशी प्रसाद जायसवाल के नाम पर करने की मांग

ANA/Indu Prabha

प्रयाग राज। जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय कार्यकरिणी समिति की दो दिवसीय चर्तुथ राष्ट्रीय बैठक का समापन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल का क्लब के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में मनोज जायसवाल ने कहा आज देश में हमारी जितनी संख्या है उसके अनुरूप हमें राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल रही, इसलिए हमें एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। इसके लिए जरूरी है कि हम और आप मिलकर समाज को एक नई दिशा दें और युवकों को आगे बढ़ाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने विधायक के समक्ष चार सूत्री प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन किया।प्रस्ताव था – आने वाले दिनों में चार विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जायेगा, जिसमें मिर्जापुर के विश्वविद्यालय का नाम डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जी के नाम पर हो, भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक भूमि आवंटन की जाए जिस पर एक भव्य मूर्ति भगवान सहस्त्रबाहु जी की लगाई जाए, उत्तर प्रदेश सरकार में भगवान सहस्त्रबाहु जीके नाम पर वेलफेयर बोर्ड की स्थापना हो, डॉ काशी प्रसाद जायसवाल जी के नाम पर वाराणसी मिर्जापुर के बॉर्डर पर एक द्वार की स्थापना हो, वाराणसी स्थित गिरजाघर चौराहे का नाम बदल कर भगवान सहस्त्रबाहु जी के नाम पर किया जाए, वाराणसी स्थित अंधरापुल चौराहे का नाम बदल कर डॉक्टर केपी जायसवाल के नाम किया जाए। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा मुझे ख़ुशी है कि यह संगठन देश के विभिन्न राज्यों में समाज के हित में कार्य कर रही है। अध्यक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने की कोशिश मैं अवश्य करुंगा। विधायक ने युवा वर्गों से अपील किया कि शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी समय निकालें और मिलजुल कर नए समाज का निर्माण करें। नए पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमें अनिल जायसवाल को राष्ट्रीय सचिव, रविन्द्र जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष, आभा सिंह को महिला प्रदेश अध्यक्ष तथा सिद्धार्थ जायसवाल को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । नए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। उपस्थित सदस्यों में प्रमुख थे शलभ, अनिल, उपेन्द्र, सुषमा, संगीता, प्रकाश, संदीप, विजय प्रकाश, जी डी गुप्ता, आलोक, नमन , संजय, मधुबाला, गोविन्द, उदय शंकर भगत, राजकुमार, रजनी गुप्ता, आर जे नडार तथा प्रदीप गुप्ता आदि।