जाप ने राम विलास पासवान की 75 वीं जयंती दलित सम्मान दिवस के रुप में मनाया

जाप ने राम विलास पासवान की 75 वीं जयंती दलित सम्मान दिवस के रुप में मनाया

दलित भाई, काले अंग्रेज की चालबाजी में नहीं फंसें – त्यागी

ANA/S.K.Verma

खगड़िया। बलुआही स्थित जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक कार्यालय में भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय राम विलास पासवान की 75वीं जयंती दलित सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं संचालन अनुसूचित जाति/ जनजाति सेल जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार दास ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम यशकायी रामविलास पासवान जी की याद में उपस्थित जाप लोकतांत्रिक के नेताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अगरबत्ती जलाकर शोषित पीड़ित के देवता के रूप में पूजन किया गया। जाप नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जाप लोकतांत्रिक प्रदेश महासचिव पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को निर्भीक होकर शोषितों का आवाज बुलंद करने के लिए भारत ही नहीं विश्व के दलित नेता के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महानायक के लिए किए गए कार्य को खगड़िया वासी याद रखेगी। अपने संबोधन में जाप लोकतांत्रिक जिला अध्यक्ष सह मुखिया रामपुर कृष्णानंद यादव ने कहा कि जिस प्रकार रामविलास पासवान जी एक उपेक्षित गांव से चलकर दिल्ली तक 9 बार सांसद, मंत्री पद को सुशोभित किया। हमेशा दलित के सम्मान के लिए सरकार में रहकर संघर्ष करते रहे। भारत के दलित और हम खगड़िया वासियों के लिए गौरव की बात है। अपने संबोधन में जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा, जाप लोकतांत्रिक जिला महासचिव मुन्ना पासवान, पंचायत समिति सदस्य जिला उपाध्यक्ष चंदन पासवान ,जिला प्रवक्ता रितु पांडे, युवा शक्ति नगर अध्यक्ष कवि रंजन यादव ,जाप लोकतांत्रिक जिला महासचिव युवा शक्ति नेता मनीष कुमार ,छात्र नेता मोहम्मद टीपू सुल्तान ,प्रदीप कुमार, सूरज कुमार एवं शिक्षाविद राजकुमार साह ने एक स्वर में कहा ज्योतिबा फूले बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को जमीन पर लाने का कार्य यदि किसी ने किया है तो उसका नाम है रामविलास पासवान इसलिए रामविलास पासवान जी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए उपस्थित वक्ताओं ने इनके जन्म दिवस को दलित सम्मान दिवस के रूप में मनाते हुए इनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा जेलों में बंद जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के चिंतन को सार्थक करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देश पर बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय में पार्टी द्वारा दलित के महानायक रामविलास पासवान जी का 75वीं जयंती मनाई गई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी खगड़िया के सपूत आखरी सांस तक ना तो परिवारऔर ना ही समाज को खंडित होने दिया इसलिए उन्होंने सूबे बिहार के खासकर दलित भाई से आह्वान किया कि काले अंग्रेज की चाल वाजी में ना फंसे और चिराग पासवान ,पशुपति पारस को एक सूत्र में बांधकर अपने दूसरे अंबेडकर महानायक रामविलास पासवान जी को सच्ची श्रद्धांजलि दें तभी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी याद रखेंगे यही वह शख्स हैं जिन्होंने गर्व से दुसाध ,चमार धोबी ,नोनिया, वेलदार, ततमा,पासी कहलाने का ताकत दिया।