ज़िले के 1440 शिक्षक, शिक्षिकाओं को मिली औपबंधिक नियुक्ति पत्र, द्वितीय चरण में चयनितों को
विधायक डॉ संजीव कुमार और ज़िला पदाधिकारी अमित पांडे के हाथों वितरित हुआ नियुक्ति पत्र
राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तर्ज पर हुआ ज़िला स्तरीय कार्यक्रम
ANA/Arvind Verma
खगड़िया। नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जे०एन०के०टी० स्टेडियम, खगड़िया में आयोजित किया गया, जिसमें जिले में अनुशंसित 1440 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण जिला प्रशासन के समक्ष किया गया। गांधी मैदान, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तर्ज पर जिले में भी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुक लाइव टेलीकास्ट के माध्यम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के प्रसारण से जुड़े रहे। कार्यक्रम में विधायक (परबत्ता विधानसभा क्षेत्र) डॉ संजीव कुमार, जिलाधिकारी खगड़िया अमित कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त खगड़िया संतोष कुमार, अपर समाहर्ता मोo राशिद आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।