ज़िले के पांच प्रखंड आकांक्षी प्रखंड में हुआ चिंहित, एफपीओ बनाने का डीएम डॉ नवल चौधरी ने दिया निर्देश
सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, ज़िले में तेज़ी से बनाएं एफ पी ओ – डॉ नवल चौधरी, डीएम
ANA/S.K. Verma
भागलपुर । समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर जिला के सभी प्रखंडों में एफ पी ओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) बनाने को लेकर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक के साथ बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि भागलपुर आकांक्षी जिला में शामिल है तथा इसके पांच प्रखंड आकांक्षी प्रखंड के रूप में चिह्नित हैं। गौराडीह और रंगरा चौक प्रखंड में एफपीओ बनाने का काम किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा शेष सभी प्रखंडों में एफपीओ गठन करने का निर्देश दिया गाय। सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक ने बताया कि और चार प्रखंड में किसानों का दस्तावेजीकरण का काम हो गया है, लेकिन उन समूहों का कंपनी एक्ट के तहत निबंधन करवाना शेष है। इसके साथ ही फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को कार्य योजना भी बनानी होती है कि वे क्या करना चाहते हैं। चावल, मक्का या किसी अन्य कृषि उत्पाद से क्या बनाना चाहते हैं। कया वे अपने उत्पाद का फूड प्रोसेसिंग कर बेचना चाहते हैं। बैठक में बताया गया कि पीरपैंती में लाल मिर्च की खेती होती है और वहां पर लाल मिर्च से मसाला बनाया जा सकता है। इसी तरह जहां पर जिस फसल का उत्पादन होता है उसके आधार पर फूड प्रोसेसिंग का कार्य एफपीओ द्वारा किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा एफपीओ को कई विशेष सुविधाएं एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि उनके उत्पाद की प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग करवा कर देश विदेश के बाजार में उनके उत्पाद को उपलब्ध कराया जा सके, और कृषि को एक लाभकारी व्यवसाय का रूप दिया जा सके। जिलाधिकारी ने सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को जिला में तेजी से एफपीओ बनाने के निर्देश दिए। बैठक में वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी एवं संबंधित पदाधिकारी में उपस्थित थे।